मांग बढ़ने से रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में तेजीनयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को रिफाइंड सोया तेल की कीमत 11.2 रुपये की तेजी के साथ 827 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई। एनसीडीईएक्स में जून डिलिवरी वाले रिफाइंड सोया तेल की कीमत 11.2 रुपये यानी 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 827 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई। इसमें 19,845 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, रिफाइंड सोया तेल के जुलाई महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 10.2 रुपये यानी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 816 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई। इसमेंडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
Source: Navbharat Times June 09, 2020 13:07 UTC