उन्होंने राष्ट्रपिता के नाम वाली सड़कों और संस्थाओं का नाम बदलने की भी मांग की थी और गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को धन्यवाद कहा था. हालांकि बाद में इस ट्वीट को निधि ने डिलीट कर दिया और कहा कि ट्वीट व्यंग्यात्मक था और उसकी गलत व्याख्या की गई है. लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. शनिवार को दोबारा ट्वीट कर कहा, ‘जिन्होंने मेरे 17-05-2019 के ट्वीट को गलत समझा है, उन्हें मेरी टाइम लाइन देखनी चाहिए. आशा करती हूं कि मेरे ट्वीट को गलत समझने वाले लोग उसमें निहित व्यंग्य को समझेंगे.'
Source: NDTV June 02, 2019 09:56 UTC