महिला IAS अधिकारी के गांधी-विरोधी ट्वीट पर बवाल, NCP ने की निलंबन की मांग - News Summed Up

महिला IAS अधिकारी के गांधी-विरोधी ट्वीट पर बवाल, NCP ने की निलंबन की मांग


उन्होंने राष्ट्रपिता के नाम वाली सड़कों और संस्थाओं का नाम बदलने की भी मांग की थी और गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को धन्यवाद कहा था. हालांकि बाद में इस ट्वीट को निधि ने डिलीट कर दिया और कहा कि ट्वीट व्यंग्यात्मक था और उसकी गलत व्याख्या की गई है. लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. शनिवार को दोबारा ट्वीट कर कहा, ‘जिन्होंने मेरे 17-05-2019 के ट्वीट को गलत समझा है, उन्हें मेरी टाइम लाइन देखनी चाहिए. आशा करती हूं कि मेरे ट्वीट को गलत समझने वाले लोग उसमें निहित व्यंग्य को समझेंगे.'


Source: NDTV June 02, 2019 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */