एक महिला ने प्रेग्नेंट बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के 24 घंटों के भीतर ही उसकी सिजेरियन सर्जरी (C-Section) करनी पड़ी. यहां ममाज़ लैटिनस नाम के एक अस्पताल में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला की बच्ची खुद भी प्रेग्नेंट है. ये जानने के बाद डॉक्टरों ने फिर इस बच्ची की सी-सेक्शन सर्जरी कर, गर्भ में मौजूद एक और भ्रूण को बाहर निकाला. इस बच्ची के जन्म के 24 घंटे बाद ही डॉक्टरों ने सी सेक्शन सर्जरी की.
Source: NDTV November 27, 2019 09:49 UTC