महिला क्रिकेटर ने जड़ा था पहला दोहरा शतक, आईसीसी हॉल आफॅ फेम में शुमार - News Summed Up

महिला क्रिकेटर ने जड़ा था पहला दोहरा शतक, आईसीसी हॉल आफॅ फेम में शुमार


महिला क्रिकेटर ने जड़ा था पहला दोहरा शतक, आईसीसी हॉल आफॅ फेम में शुमारRizwan Noor Khanक्रिकेट में दोहरा शतक लगाना सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिनी जाती है। अगर यह दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में जड़ा गया हो तो यह और भी खास हो जाता है। विश्‍व क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक जड़ने का कारनामा महिला क्रिकेटर ने किया था। वनडे में अब तक कुल 10 क्रिकेटर दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इनमें दो महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं।आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल बेलिंडा क्‍लार्क2021 के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शुमार ऑस्‍ट्रेलिया की दिग्‍गज क्रिकेटर और महिला टीम की पूर्व कप्‍तान बेलिंडा क्‍लार्क के नाम सबसे पहले दोहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान दर्ज है। बेलिंडा क्‍लार्क ने दिसंबर 1997 में खेले जा रहे महिला विश्वकप में डेनमार्क के​ खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया था।मुंबई में जड़ा गया था क्रिकेट का पहला दोहरा शतकमुंबई के बांद्रा स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर महिला विश्‍वकप के 18वें मैच में ऑस्‍ट्रेलिया और डेनमार्क आमने-सामने थे। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान बेलिंडा क्‍लार्क ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और मैदान पर ओपनिंग करने उतरीं। वह पहले ओवर से लेकर मैच की आखिरी बॉल तक आउट नहीं हुईं। बेलिंडा ने 181 मिनट क्रीज पर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की।बेलिंडा क्‍लार्क ने नाबाद बनाए थे 229 रनऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान बेलिंडा क्‍लार्क ने 155 बॉल में बिना छक्‍का लगाए 229 रन बनाए। उन्‍होंने अपनी पारी में 22 चौके जड़े। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम ने 50 ओवर में 412 रन का विशाल लक्ष्‍य खड़ा किया था। वुमेंस क्रिकेट में यह उस साल का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्‍कोर भी था और यह पांचवां सबसे बड़ा स्‍कोर है। जवाब में डेनमार्क की पूरी टीम 25.5 ओवर में 49 रन पर ढेर हो गई।8 प्‍लेयर्स लगा चुके हैं 10 दोहरे शतकवनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरा दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है। जबकि, मेंस क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह पहले बल्‍लेबाज हैं। अबतक कुल 5 देशों के 10 बल्लेबाज दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इनमें दो महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्‍लार्क और न्‍यूजीलैंड की एमिलिया केर भी शामिल हैं। सबसे ज्‍यादा 3 दोहरे शतक रोहित शर्मा के नाम हैं। वीरेंद्र सहवाग, न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, पाकिस्‍तान के फखर जमान, वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं।On #ICCHallOfFame today, we recognise Belinda Clark – a fine captain and a trailblazer in Australian cricket 💥 More 📽️ https://t.co/1B8VYw4kkX pic.twitter.com/PLzXEYh6mj — ICC (@ICC) May 26, 2021ये भी पढ़ें :1 जन से आबूधाबी में खेले जाएंगे PSL के बाकी 24 मैचइंग्लैंड दौरे के लिए तगड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, जानें कब रवाना होगी टीम इंडियालंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जुलाई में, देखें शिड्यूलमैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज


Source: Dainik Jagran May 27, 2021 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */