महिला एशिया कप के बारे में जानिए सबकुछ: 7 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान मुकाबला, आज श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी हरमनप्रीत की टीम - News Summed Up

महिला एशिया कप के बारे में जानिए सबकुछ: 7 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान मुकाबला, आज श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी हरमनप्रीत की टीम


Hindi NewsSportsCricketWomen's Cricket Asia Cup 2022 Schedule Update; India Pakistan Match On 7 Octoberमहिला एशिया कप के बारे में जानिए सबकुछ: 7 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान मुकाबला, आज श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी हरमनप्रीत की टीमनई दिल्ली एक दिन पहलेकॉपी लिंकवीडियोICC मेंस एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट फैंस को निराश किया और टीम सुपर-4 के दो बड़े मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब ये मेगा टूर्नामेंट फिर लौट आया है, लेकिन इस बार ये है वुमंस एशिया कप 2022। क्रिकेट फैंस की उम्मीदें एक बार फिर टीम इंडिया के साथ है। हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित हुई इंडिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज में 3-0 से सीरीज जीतने वाली टीम से जीत की उम्मीदें लगाना लाजमी है। आइए आपको इस खबर में एशिया कप 2022 के बारे में वो सबकुछ बताते हैं जिसे जान आपका रोमांच इस टूर्नामेंट के लिए बढ़ जाएगा…आज भारत का पहला मैचइंडिया और श्रीलंका के बीच आज पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे मैच शुरू होगा। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। डिज्नी हॉटस्टार एप पर भी इसे आप देख सकते हैं।कहां होगा इस टूर्नामेंट का आयोजनइस बार के वुमंस एशिया कप का मेजबान बांग्लादेश है। टूर्नामेंट के सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे के बाद ये पहली बार है जब बांग्लादेश में कोई टूर्नामेंट खेला जा रहा है। वहीं, साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के बाद ये पहली बार होगा जब बांग्लादेश किसी वुमन इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा हो।कब हुई थी वुमंस एशिया कप की शुरुआत? वुमंस एशिया कप की शुरुआत टी-20 फॉर्मेट में साल 2012 में हुई थी। इसका पिछला एडिशन 2018 में खेला गया था। बांग्लादेश में 2020 में वुमंस एशिया कप के चौथे एडिशन का आयोजन होने वाला था, लेकिन कोरोना के चलते इसे 2021 तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद चौथे एडिशन को स्थगित कर दिया गया।अब 2022 में वुमंस एशिया कप का टी-20 फॉर्मेट का चौथा एडिशन बांग्लादेश में खेला जाना तय है। यदि इसमें 2004, 2005, 2006 और 2008 में हुए 50-ओवर फॉर्मेट वाले मैच भी जोड़ दिए जाएं तो ये एशिया कप का आठवां एडिशन होगा।कितनी टीमें होंगी शामिल? इस बार वुमंस एशिया कप में कुल 7 टीमें एशिया कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी इनमें इंडिया, पाकिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, UAE और मेजबान बांग्लादेश शामिल हैं। यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा। जिसका मतलब है कि टीमें किसी ग्रुप में नहीं होंगी। जिसके बाद टीमों की हार-जीत को ध्यान में रखकर टॉप-4 टीमें चुनी जाएंगी। यह 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।भारत का पहला मैच 1 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ है। पिछली बार एशिया कप 2018 में भारत और बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में पहुंचे थे। क्वालालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर बांग्लादेश ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं, भारत-पाकिस्तान का मैच 7 अक्टूबर को होने वाला है।अब तक हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने टी-20 फॉर्मेट के 2 एशिया कप टूर्नामेंट और 50-ओवर फॉर्मेट के चारों एशिया कप टूर्नामेंट जीते हैं।भारत के लिए क्या खास? इंजरी के कारण इंडिया-इंग्लैंड टूर से बाहर रही बाएं हाथ की भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स इस टूर्नामेंट के साथ टीम में वापसी कर रही हैं। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम से बाहर रहने के बाद विकेटकीपर ऋचा घोष ने इंडिया-इंग्लैंड टूर में वापसी की थी। वो भी एशिया कप में खेलती नजर आएंगी।


Source: Dainik Bhaskar October 01, 2022 06:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */