राज्य सरकार की योजना से करोड़ों को मिला मुफ्त डायग्नोस्टिक; प्रतिदिन करीब 45,000 मरीज ले रहे लाभ राष्ट्रीय निःशुल्क प्रयोगशाला निदान सेवा योजना के तहत राज्य में शुरू की गई 'महालैब्स' मरीजों के लिए बड़ा आधार बनी है।-इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 3,500 से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में मरीजों को बुनियादी जांच से लेकर उन्नत विशेष परीक्षण तक निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे समय पर बीमारी की पहचान और इलाज संभव हो सका है। अब तक 7.6 करोड़ से अधिक मरीज इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। औसतन प्रतिदिन 45,000 से अधिक मरीज महालैब्स की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। पुणे से राज्यव्यापी विस्तार
Source: Dainik Bhaskar January 20, 2026 21:58 UTC