महाराष्ट्र / फडणवीस का तंज- शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को दिल्ली की ‘मातोश्री’ कंट्रोल करेंगी, मुंबई की नहीं - News Summed Up

महाराष्ट्र / फडणवीस का तंज- शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को दिल्ली की ‘मातोश्री’ कंट्रोल करेंगी, मुंबई की नहीं


फडणवीस ने कांग्रेस नेतृत्व का नाम लिए बगैर सवाल किया- अंतर्विरोधों के बीच कितने दिन सरकार चलेगी? महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- शिवसेना ने राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिलाकर जनादेश का अपमान कियाDainik Bhaskar Jan 01, 2020, 09:30 PM ISTमुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्ममंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की गठबंधन सरकार पर बुधवार को तंज कसा। फडणवीस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि शिवेसना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को दिल्ली की ‘मातोश्री’ कंट्रोल करेंगी, मुंबई का मातोश्री नहीं। फडणवीस ने यह बयान तब दिया, जब वे कुछ ही दिनों में होने वाले पालघर जिला परिषद चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।बाला साहब स्वर्ग में रोएंगे, जब शिवसेना के कदम का पता चलेगा- फडणवीसफडणवीस ने उद्धव के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उद्धव ने कहा था कि मैंने बाला साहब ठाकरे से वादा किया था कि एक दिन शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा। भाजपा नेता ने कहा- बाला साहब स्वर्ग में रो रहे होंगे, जब उन्हें पता चलेगा कि चुनाव के बाद शिवेसना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने का फैसला किया है।‘हिंदुत्व विचारधारा को अपशब्द कहने वालों से समझौता किया’फडणवीस ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना ने उन लोगों के साथ समझौता कर लिया, जिन्होंने विनायक दामोदर सावरकर की हिंदुत्व विचारधारा को अपशब्द कहे। मैं आश्चर्यचकित हूं कि अंतर्विरोधों के बीच शिवेसना के नेतृत्व वाली यह सरकार कितने दिन चल पाएगी। शिवसेना ने न केवल जनादेश का अपमान किया है, बल्कि उसने अपनी साथी भाजपा का भी अपमान किया है, जिसने उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ा। भाजपा-शिवसेना को जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना ने उसका भी अपमान किया।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 15:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */