केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र में तूर (अरहर) की 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद को मंजूरी दी. महाराष्ट्र के विपणन मंत्री के साथ संवादबैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने राज्य के विपणन (मार्केटिंग) मंत्री जयकुमार रावल के साथ खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो. किसानों से सीधी खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ वास्तविक किसान तक पहुंच पाएगा. राज्य सरकार के समन्वय से खरीद प्रक्रिया संचालित करें, ताकि खरीद का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंच सके.
Source: Dainik Jagran January 25, 2026 10:27 UTC