महाराष्ट्र में हल्दीराम के खाने में मिली मृत छिपकली, आउटलेट बंद - News Summed Up

महाराष्ट्र में हल्दीराम के खाने में मिली मृत छिपकली, आउटलेट बंद


महाराष्ट्र में हल्दीराम के खाने में मिली मृत छिपकली, आउटलेट बंदनागपुर, प्रेट्र। खानपान सामग्री के बड़े ब्रांड हल्दीराम के महाराष्ट्र स्थित एक आउटलेट में परोसे गए खाने में मरी हुई छिपकली मिली। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि फिलहाल आउटलेट को बंद करा दिया गया है।यह घटना अजानी स्क्वायर स्थित आउटलेट में मंगलवार की सुबह की है। वड़ा-सांबर में मिली मृत छिपकली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एफडीए के सहायक आयुक्त (नागपुर) मिलिंद देशपांडे ने कहा, 'वर्धा के रहने वाला एक व्यक्ति एक महिला के साथ आउटलेट में पहुंचा और वड़ा-सांबर मांगा। जब वे खाने लगा तो उसमें एक मरी हुई छिपकली मिली।उन्होंने आउटलेट सुपरवाइजर से इसकी शिकायत की, जिसने वड़ा-सांबर को फेंक दिया।' देशपांडे ने बताया, 'बाद में दोनों ग्राहकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्हें इलाज के बाद बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।'उन्होंने कहा, 'शाम में सूचना मिलने के बाद एफडीए की टीम ने हल्दीराम के आउटलेट की जांच की। हमें उसके रसोई घर में कुछ कमियां मिलीं। कमियों को दूर किए जाने तक आउटलेट को नियमत: बंद करा दिया गया है।'लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Bhupendra Singh


Source: Dainik Jagran May 15, 2019 20:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */