महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद भी बुधवार को गठबंधन सहयोगियों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेता विभागों के आवंटन को लेकर बातचीत कर रहे हैं. शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि विभागों के आवंटन की घोषणा कब की जाएगी. सोमवार को 36 नए मंत्री बनाए जाने के साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी. ऐसे विधायकों में कांग्रेस के संग्राम थोप्टे शामिल हैं जिनके समर्थकों ने मंगलवार को पुणे कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की. दूसरी ओर, सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस के 12 मंत्रियों ने दिल्ली का दौरा किया.
Source: NDTV January 01, 2020 15:31 UTC