खास बातें भारी बारिश से पुणे और नासिक में बुरा हाल बारिश की वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत कई राज्यों में 24 घंटों में बारिश का अनुमानपुणे, नासिक और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की रात को बारिश (Rain) से संबंधित घटनाओं में करीब 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग लापता हैं. अर्निश्वर कॉम्प्लेक्स में एक दीवार के ढहने से उसकी चपेट में आने से छह से अधिक लोगों की मौत हो गई. Weather Updates: एमपी के 12 जिलों में येलो अलर्ट, बिहार में बारिश के आसार, जानें- अपने राज्य का हालपूर्वी यूपी में बारिश की संभावनाउत्तर प्रदेश की राजधानी और आस-पास के इलाकों में पिछले कई दिनों हो बारिश के कारण गर्मी से निजात मिली है. पुणे में बीती रात से हो रही है भारी बारिश, बाढ़ जैसे बने हालात, अब तक 12 की मौतचंडीगढ़ में बारिश के बाद तापमान गिराचंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने से तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आयी. बिहार में भी बारिश की संभावनाबिहार की राजधानी पटना तथा राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
Source: NDTV September 26, 2019 15:22 UTC