मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक छात्र ने राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर उसे गिरफ्तार करने का आदेश देने का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि वह एक छात्र और मंत्री के बीच की बातचीत को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था। तभी तावड़े ने उसका फोन छिनवा लिया और उसे काफी देर तक पुलिस हिरासत में रखा गया। हालांकि मंत्री ने इन आरोपों से इन्कार किया है। छात्र युवराज दडाब ने बताया कि कुछ घंटों के बाद उसे छोड़ दिया गया और उसका मोबाइल भी लौटा दिया गया।बताया जाता है कि यह घटना विगत शनिवार की है। तावड़े ने अमरावती के एक कालेज में एक प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। अपने भाषण के बाद तावड़े वापस लौट रहे थे तभी पत्रकारिता का एक छात्र उनके वाहन के पास पहुंचकर उनसे मुफ्त शिक्षा नीति को लेकर सवाल पूछने लगा।छात्र प्रशांत राठौर ने बताया कि तावड़े ने उससे कहा था कि अगर वह पठाई का खर्च वहन नहीं कर सकता तो काम करना शुरू कर दे। मेरा उनसे सवाल था कि क्या राज्य में मुफ्त शिक्षा नीति हो सकती है।राठौर ने दावा किया कि छात्र युवराज दडाब उस समय इस बातचीत की वीडियो रिकार्डिंग कर रहा था। तब मंत्री ने कहा कि पहले तो रिकार्डिंग बंद करवाओ और बाद में पुलिस से कहा कि उसे गिरफ्तार कर लो। रविवार को शिक्षा मंत्री तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ यह झूठ फैलाया जा रहा है। अमरावती में मैंने किसी भी छात्र की गिरफ्तारी का आदेश नहीं दिया था।Posted By: Arun Kumar Singh
Source: Dainik Jagran January 06, 2019 12:45 UTC