खास बातें आज हो सकता है मंत्रिमंडल के पोर्टफोलियो का ऐलान कांग्रेस और शिवसेना के कई विधायक नाराज गृह मंत्रालय पर फंसा है पेंचमहाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद आज मंत्रालयों का बंटवारा हो सकता है. विभागों को लेकर बुधवार को काफ़ी देर तक महाअघाड़ी गठबंधन के तीनों दलों की बैठक हुई और सबकी नजर गृह मंत्रालय पर सबकी नज़र है और बताया जा रहा है इस मंत्रालय को लेकर पेंच भी फंसा हुआ है. गौरतलब है कि मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को किया गया था और 36 मंत्रियों को शामिल किया गया था. सूत्रों ने कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कई दौर की बातचीत की. ऐसे विधायकों में कांग्रेस के संग्राम थोप्टे शामिल हैं जिनके समर्थकों ने मंगलवार को पुणे कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की.
Source: NDTV January 02, 2020 03:22 UTC