महाराष्ट्र: ग्रुप C और D के लिए निकले 4400 पदों के लिए आए 8 लाख आवेदन, विपक्ष ने दागे सवाल - News Summed Up

महाराष्ट्र: ग्रुप C और D के लिए निकले 4400 पदों के लिए आए 8 लाख आवेदन, विपक्ष ने दागे सवाल


लेकिन हाल ही में मेगा भर्ती के तौर पर निकाली गई 4400 पदों की नौकरी के लिए आये तकरीबन 8 लाख आवेदनों ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या को उजागर कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने भी हाल में मेगा भर्ती के तहत नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाले हैं. वनमंत्री का कहना है कि ये सब कांग्रेस सरकार की दशकों की निष्क्रियता का परिणाम है , मौजूदा सरकार स्किल इंडिया और स्टार्टअप जैसी योजनाओं के जरिये रोजगार उपलब्ध कराने में लगी हैं. सरकारी तर्क कुछ भी हो लेकिन ये भी सच है कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी वर्तमान सरकार के समय में बढ़ी है. जाहिर है सरकार के सामने दोहरी चुनौती है पहली बेरोजगारी पर काबू पाना दूसरी एक पद के लिए सैकड़ों आवेदनों में से सही उम्मीदवार का चयन करना है.


Source: NDTV February 08, 2019 18:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */