महामारी में राहत: खाने से लेकर ब्लड, ऑक्सीजन और प्लाज्मा तक में मदद कर रही रॉबिनहुड आर्मी - News Summed Up

महामारी में राहत: खाने से लेकर ब्लड, ऑक्सीजन और प्लाज्मा तक में मदद कर रही रॉबिनहुड आर्मी


Hindi NewsLocalChandigarhRobinhood Army Helping From Food To Blood, Oxygen And Plasma. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमहामारी में राहत: खाने से लेकर ब्लड, ऑक्सीजन और प्लाज्मा तक में मदद कर रही रॉबिनहुड आर्मीचंडीगढ़ 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकमार्च में रोबिन हुड आर्मी के चंडीगढ़ चैप्टर की कोविड रिलीफ टीम बनाई, जिसमें छह सदस्यों को अलग-अलग काम बांटा गया। इनके नंबर सोशल मीडिया पर जारी किए गए।मुश्किल के समय में अगर एक दूसरे का हाथ थामा जाए तो राहत मिलती है, कोविड संक्रमित लोगों को राहत पहुंचाने का काम रही रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों से मिलिएजब मार्च में कोरोना की दूसरी लहर आई तो फिर से सब घर में बैठ गए। लॉकडाउन लग गया और वर्क फ्रॉम होम भी चल रहा था, लेकिन मन में सुकून नहीं था। क्योंकि लोगों को मदद की जरूरत थी। पर मुझे लगा कि था कि सिर्फ घर बैठने से कुछ नहीं होगा, उनके लिए कुछ करना होगा। फिर सोचा कि एक टीम बनाकर क्यों न कुछ मदद का काम शुरू किया जाए।मार्च में रोबिन हुड आर्मी के चंडीगढ़ चैप्टर की कोविड रिलीफ टीम बनाई, जिसमें छह सदस्यों को अलग-अलग काम बांटा गया। इनके नंबर सोशल मीडिया पर जारी किए गए। अब लोग इन नंबरों पर लोग कॉल करते हैं और फिर उसे मदद पहुंचाने के लिए टीम जुट जाती है। यह बता रहे थे कोविड रिलीफ टीम के कोऑर्डिनेटर प्रतीक ऋषि ।रिस्पॉन्स कैसा रहा ? उन्होंने बताया-इस समय लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत प्लाज्मा, ऑक्सीजन और ICU बेड की है। रोज 100 से ज्यादा कॉल्स आती हैं। 50 फीसदी से ज्यादा लोगों की मदद कर पाते हैं। ट्राईसिटी में उनके साथ 500 वालंटियर जुड़े हैं, जिसमें 140 वॉलंटियर लोगों की मदद कर रहे हैं।रोबिन हुड आर्मी कोविड रिलीफ टीम चंडीगढ़ में मेरे अलावा मोहित मिश्रा, ज्योति धीमान, मनप्रीत बेदी, अजय मिश्रा व काव्या नरूला हैं, जो अलग-अलग चीजों को देख रहे हैं जैसे जरूरतमंदों को ब्लड, प्लाज्मा, दवाइयां, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन, ट्राइसिटी में बेड दिलवाना, मरीज को अस्पताल पहुंचाना और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को लंच व डिनर पहुंचाना। उनकी टीम अभी रोजाना 50 परिवारों को दिन व रात का खाना पहुंचा रही है।खाना चाहिए तो अभी बताएंकोविड पेशेंट को हम घर पर खाना पहुंचाते हैं। जहां सारी फैमिली पॉजिटिव है और खाना नहीं बना पा रही है। या फिर किसी से नहीं कुक हो पा रहा है। तो हम उन्हें लंच और डिनर भिजवा देते हैं। मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला के फूड आउटलेट्स से हम खाना लेकर उन लोगों के घर में डिलीवर करवाते हैं, वो भी फ्री में। फूड के लिए- 8427793237 काव्य नरूला, CA फाइनल ईयरलोग इन नंबरों पर लोग कॉल करते हैं और फिर उसे मदद पहुंचाने के लिए टीम जुट जाती है।पिछले लॉकडाउन के समय से ही जुड़ा हूंमैं पिछले साल लॉकडाउन से इस संस्था के साथ काम कर रहा हूं। उस समय हमने लोगों को फ्री राशन बांटा था। बस तब से दूसरों की मदद कर रहा हूं। इससे दिल को सुकून के साथ शांति भी मिलती है। मैं अभी टीम में ब्लड डोनेशन ड्राइव के लिए काम करता हूं। यानी किसी को एक्सीडेंट या इमरजेंसी में ब्लड चाहिए हो तो कोऑर्डिनेट कर उन्हें डोनर ढूंढने में मदद करता हूं। इसके अलावा कोविड पॉजिटिव फैमिली को खाना डिलीवर करने के लिए वॉलंटियर का काम भी करता हूं। अगर कोई ग्रुप से जुड़ना भी चाहता है तो रोबिन हुड आर्मी की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर भी कर सकता है। ब्लड डोनर के लिए - 7347484241 मनप्रीत बेदी, आंत्रप्रिन्योर, उम्र-38 मोहालीठीक होने पर प्लाज्मा और ब्लड डोनेट जरूर करेंमुझे इस ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े एक साल हो गया है। तब सिर्फ जीरो वेस्टेज फूड को लेकर काम होता था और वो इनीशिएटिव मुझे अच्छा लगा। हम रेस्टारेंट्स से फूड लेकर बच्चों में बांटते थे। इसके अलावा उन्हें पढ़ाना, स्कूल में एडमिशन करवाना आदि हमारा काम था। मुझे एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म चाहिए था जहां दिखावा कम और काम ज्यादा हो इसलिए मैं इससे जुड़ा था। पिछले साल हमने पचास हजार किलो खाना डिस्ट्रिब्यूट किया था। कोरोना के सेकेंड वेव के बाद से हमने इसमें प्लाज्मा और ब्ल्ड दोनों नए इनीशिएटिव शुरू किए। सोशल मीडिया पर हम जागरूक करते हैं उनके कि जो भी लोग ठीक हो चुके हैं, वो हमारे साथ रजिस्टर करें। और लोगों को प्लाज्मा डोनेट करें। हमारे पास जो भी रिक्वेस्ट आती है। उसे हम पहले वैरिफाई करते हैं और फिर आगे का प्रोसेस शुरू होता और डोनर को पेशेंट के पास पहुंचाया जाता है। इसके अलावा किसी को खाने की जरूरत है जो उन्हें भी फूड भिजवाते हैं, वो कॉनेक्टलेस डिलीवरी के साथ। इसके अलावा हमारी टीम 24 घंटे लगी हुई हैं अगर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत है या किसी को हॉस्पिटल की जरूरत तो उस पर भी कुछ लोग काम कर रहे हैं। हमारे पास राजपुरा, पटियाला, आदि शहरों से भी फोन आते हैं प्लाज्मा और बल्ड डोनेशन को लेकर। हाल ही एक फोन आया किसी की राजपुरा में सर्जरी थी और उन्हें कहीं से वो बी नेगेटिव ब्लड नहीं मिल रहा था। वहां के डॉक्टर्स भी उसका अल्टरनेट ढूढ़ने लग गए थे। वहीं जब हमने बात की तो चंडीगढ़ से भी कई वॉलिटियर्स ने रात को जाने से मना कर दिया था। फिर एक लड़की जो 23-24 साल की थी, वह रात को राजपुरा गई और बल्ड डोनेट कर के आई। तो ऐसे कई बार मुश्किलें आती हैं पर कोई न कोई रास्ता जरूर मिल जाता है। प्लाज्मा डोनर के लिए इस पर कर सकते हैं कॉल- 9876797987 या रजिस्टर कर सकते हैं। www.tinyurl.com/rhachd. मोहित मिश्रा, इंजीनियर, उम्र-30, चंडीगढ़राशन, दवा आदि हमें कर सकते हैं डोनेटमैं कई सालों से रॉबिन हुड आर्मी के साथ जुड़ा हूं। कोविड से पहले हमारी टीम स्लम के बच्चों की पढ़़ाई में मदद करने के अलावा जीरो फूड वेस्टेज पर काम कर रही है। हमारे साथ शहर के 22 फूड आउटलेट्स जुड़े हैं, जो हमें खाना प्रोवाइड करवाते हैं। हम हर रविवार स्लम के बच्चों को खाना जाकर देते हैं। इसके अलावा इस कोविड रिलीफ टीम को मैं मैनेज करता हूं। किसी को अगर ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड, वेंटिलेटर, ए


Source: Dainik Bhaskar May 12, 2021 08:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */