Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurChhattisgarh BJP's Sit in Protest BJP Opposes Because Of Corona Dr. Raman Singh Gave A Statement Against The GovernmentAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमहामारी पर सियासत: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बोले- सिर्फ लॉकडाउन से कुछ नहीं होगा, इलाज और दवा की व्यवस्था करे सरकाररायपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकतस्वीर रायपुर की है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ सियासी कार्यक्रम भी बढ़ रहे हैं, विपक्ष सरकार को कोरोना के मु्द्दे पर पूरी ताकत से घेरने में लगा है।पूरे प्रदेश में शनिवार को भाजपा के तमाम नेताओं ने अपने घरों के बाहर बैठकर कोरोना के मुद्दे पर धरना दिया। भाजपा ने आरोप लगाए कि कोरोना नियंत्रण के मामले में प्रदेश की सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी रायपुर में अपने बंगले में धरना दिया। साथ देने राजेश मूणत भी पहुंचे हुए थे। डॉ रमन सिंह ने कहा, ‘फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ये लॉकडाउन . ..लॉकडाउन करने से कुछ नहीं होगा, कोई फायदा नहीं है। इलाज और दवाओं की व्यवस्था करनी होगी। इन्हें लग रहा है कि लॉकडाउन से ही संक्रमण की चेन तोड़ने का काम होगा ऐसा नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार जरूरी है।’तस्वीर रायपुर की डॉ रमन सिंह के साथ पार्टी के अन्य नेता धरने पर।जागो भूपेश का नाराबड़ी तादाद में भाजपा नेता शनिवार के धरना कार्यक्रम में शामिल हुए। चूंकि लगभग पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है, इसलिए धरना सभी नेताओं ने अपने-अपने घर के बाहर बैठकर ही दिया। सभी ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे, जिस पर जागो भूपेश जागो का नारा लिखा नजर आए। सोशल मीडिया पर भी भाजपा नेता इसी नारे के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे।भाजपा का धरना तस्वीरों मेंभाजपा कार्यालय मुंगेली में विधायक पुन्नू लाल मोहले दूसरे नेताओं के साथ धरना देते दिखे।कांकेर में भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने भी धरना दिया।सांसद विजय बघेल ने गृह ग्राम उरला में धरने में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
Source: Dainik Bhaskar April 24, 2021 15:41 UTC