महामारी के बीच UP में कोरोना किट घोटाला, तय कीमत से पांच गुना ज्यादा दामों पर खरीदने के आरोप - News Summed Up

महामारी के बीच UP में कोरोना किट घोटाला, तय कीमत से पांच गुना ज्यादा दामों पर खरीदने के आरोप


वहीं, मामले में भ्रष्टाचारा का आरोप झेल रहीं सुल्तानपुर की डीएम सी इंदुमति ने अपने बचाव में कहा है कि 'मुझपर लगे आरोप गलत हैं और माननीय विधायक ने ना ही मुझसे कभी बात की है, ना ही मेरे सीडीओ से तथ्यों की जांच की गई. कोरोना की महामारी के दौरान, कोरोना के संकट के दौरान ये घोटाला कहीं पंचायत तक या कहीं एक ब्लॉक तक सीमित नहीं है बल्कि ये घोटाला योगी सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर किया है.' बता दें कि यूपी में घर-घर, गांव-गांव में कोरोना के सर्वे हो रहे हैं. इसके पहले आरोप लगे थे कि जिस कोरोना किट का दाम सरकार ने 2,800 रुपये तय किए उसे-- सुल्तानपुर में 9,950 रुपए में- प्रतापगढ़ में 12,500 रुपए में- बिजनौर में 13,500 रुपए में- झांसी में 8,500 रुपए में- उन्नाव में 6,000 रुपए में- सहारनपुर में 4,190 रुपए में- गाज़ीपुर में 5,800 रुपए में खरीदा गया. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि 'न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उप्र में कोरोना किट खरीदी में घोटाला हुआ है.


Source: NDTV September 11, 2020 12:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */