महापौर ने शिव मंदिर का लिया जायजा - News Summed Up

महापौर ने शिव मंदिर का लिया जायजा


महापौर ने शिव मंदिर का लिया जायजाजगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने निगम प्रशासन जुटा हुआ है । महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल के निर्देश पर लगातार निगम अमला स्वचछता पर मेहनत कर रहा है। इसी तारतम्य मे स्वचछता विभाग, निगम अधिकारियों व कर्मचारियों, ब्रांड एंबेसडर व स्वचछता दीदीयों के द्वारा सफाई को लेकर सजगता के साथ कार्य कर रहे हैं। साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी है।इसी कड़ी में दलपत सागर मे मध्य स्थित शिव मंदिर मे चल रहे कार्यो का निरीक्षण करने पहुंची महापौर सफीरा साहू साथ पार्षद ललिता राव व निगम के कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर बोट के द्वारा दलपत सागर के मध्य शिव मंदिर मे चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्यो को तेज गति से करने का और निर्धारित समय से पहले काम उच्च गुणवत्ता के साथ खत्म करने का निर्देश दिया। शनिवार की सुबह आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने शहीद पार्क का निरीक्षण कर पार्क मे बन रहे पिंक टायलेट का निरीक्षण किया।शहीद पार्क मे पिंक टायलेट का निर्माणमहिलाओं के लिए शहीद पार्क मे पिंक टायलेट का निमार्ण किया गया है ।साथ ही आयुक्त ने पार्क मे कंपोजिट बनाने के लिये बनायें स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। शहीद पार्क के अन्य व्यवस्था से अवगत हुये। आयुक्त ने शहर के वार्डों व मुख्य मार्गों का सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई के संबंध मे निर्देश दिया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, सहायक अभियंता रवि सिंन्हा, स्वचछता विभाग के हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, राकेश यादव,अरुण यादव व अन्य उपस्थित थे।Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran February 13, 2022 02:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */