यूथ फॉर इक्वलिटी (YFE) नें मंगलवार को चुनाव आयोग में जम्मू कश्मीर की दो बड़ी पार्टियों महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की पीडीपी (PDP) और फारूक अबदुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस की मान्यता रद्द करने के लिए पत्र लिखा. जम्मू-कश्मीर में RSS नेता की हत्या पर महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने दिया बयान, कही यह बातदेश में 2019 लोकसभा चुनाव के समय जम्मू कश्मीर के इन नेताओं के बयान पर निराशा जताते हुए YFE ने चुनाव आयोग को मामले से अवगत कराया है. ऐसी गतिविधियों के जरिए पार्टी व इनके नेताओं ने राजद्रोह की भावना व्यक्त की है. इसलिए इन दलों की मान्यता को 1951 के जनप्रतिनिधि कानून की धारा 9 (2) के अंतर्गत रद्द कर दिया जाए. इसके अलावा पीडीपी व नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टियों की मान्यता को भी कानून के अधीन चुनाव आयोग अमान्य करे.
Source: NDTV April 09, 2019 18:11 UTC