Hindi NewsLocalPunjabJalandharThe Domestic Maid, Together With The Daughter, Opened The Lock Of The Cupboard And Locker, Stole Gold Jewelry And Cash, Forged Key IncidentsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमहंगा पड़ा भरोसा: नौकरानी और उसकी बेटी ने आलमारी-लॉकर का ताला खोल सोने के गहने व कैश चुराए, जाली चाबी बनाकर की थी वारदातजालंधर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस ने चोरी की आरोपी मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।- प्रतीकात्मक फोटोवारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुई मां-बेटी, पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केसरामा मंडी के बाबा बुड्ढा जी नगर में रहने वाले एक परिवार को घरेलू नौकरों पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। उनकी घरेलू नौकरानी ने बेटी संग मिलकर जाली चाबी से मालिक की आलमारी व लॉकर का ताला खोल सोने के गहने व कैश चोरी कर लिया। घटना की पोल खुली तो मां-बेटी गायब हो गए। जिसके बाद घर के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अब मां-बेटी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।रामा मंडी के बाबा बुड्ढा जी नगर के रहने वाले सुमीर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में 5 महीने से सरकारी डिस्पेंसरी के पास रहने वाली राज नाम की औरत घरेलू नौकरानी का काम कर रही थी। करीब 15 दिन से उसकी बेटी सोनिया भी उनके घर में काम करने लगी। 17 फरवरी को वह पत्नी के साथ गोपाल नगर स्थित अपनी ससुराल गए थे। घर पर माता अकेली रह गई और पिता भी दुकान पर चले गए।जब अगले दिन शाम 7 बजे वह घर लौटे। उनको कुछ शक हुआ तो उन्होंने अपनी आलमारी व उसका लॉकर का लॉक चैक किए तो दोनों में लॉक लगा था। जब उन्होंने लॉकर खोला तो हैरान रह गए कि उसके अंदर का लॉक खुला हुआ था। उसके भीतर रखी उनकी दो सोने की चूड़ियां, एक अंगूठी, सोने की लॉकेट, 10 हजार कैश गायब था। उन्होंने आरोप लगाया कि राज व उसकी बेटी सोनिया ने जाली चाबी बनवाकर उनकी आलमारी व लॉकर खोला और उसमें से सोने के गहने व कैश लेकर भाग निकले।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 07:14 UTC