Hindi NewsBusinessPetrol Diesel Price Mumbai Delhi Updated; Everything You Need To Know Abput Exsix Duty (Centre Government) Vs VAT (State) TaxAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमहंगाई से राहत की उम्मीद: अगर राज्य सरकारों ने वैट कम नहीं किया तो जल्द ही देश में ज्यादातर जगह पेट्रोल हो सकता है 100 रुपए के पारनई दिल्ली 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकदेश में भारी भरकम टैक्स के कारण कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। पेट्रोल-डीजल पर केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के बाद राज्य इस पर वैट वसूलते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि जिन राज्यों में ज्यादा वैट वसूला जा रहा है, वहां पेट्रोल के दाम का 100 रुपए से ऊपर होना एक आम बात हो जाएगी। यहां ज्यादातर शहरों में जल्द ही पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार निकल सकते हैं।टैक्स के बाद 3 गुना महंगा हो जाता है पेट्रोल-डीजलपेट्रोल-डीजल का बेस प्राइज पर जो अभी 32 रुपए के करीब है, इस पर केंद्र सरकार 33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है।वैट घटाकर ही आम आदमी को राहत देना संभवकेंद्र सरकार ने पहले ही पहले ही साफ कर दिया कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज में कोई कटौती नहीं की जाएगी। ऐसे में अब आम आदमी को अपने प्रदेश की सरकार से ही उम्मीद है कि वो वैट में कुछ कटौती करके उसे राहत दे।मणिपुर और राजस्थान में वैट सबसे ज्यादावैट वसूलने के मामले में मणिपुर सबसे आगे है। यहां पेट्रोल पर 36.50% और डीजल पर 22.50% टैक्स वसूला जा रहा है। इसके बाद राजस्थान सबसे ज्यादा पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 26% टैक्स वसूला जा रहा है। बड़े राज्यों में तमिलनाडु में वैट कम है। यहां पेट्रोल पर 15% और डीजल पर 11% टैक्स वसूला जाता है। लेकिन पेंच यह है कि यहां वैट के साथ पेट्रोल पर 13.02 रुपए और डीजल पर 9.62 रुपए प्रति लीटर सेस (उपकर) भी वसूला जाता है। लक्षद्वीप एक मात्र ऐसा राज्य है जहां वैट नहीं लिया जाता है। यहां देखें कौन-सा राज्य वसूल रहा कितना टैक्स...ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता हैबुधवार को ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। गोल्डमैन सैक्श ने अगले कुछ महीने में क्रूड का भाव 70 से 75 डॉलर तक पहुंचने की भविष्यवाणी की है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के और महंगे होने की संभावना है।क्रूड 70 डॉलर पर पहुंचा तो दिल्ली में पेट्रोल 95 रु. पर पहुंच जाएगाअगर ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचता है तो यहां पेट्रोल 95 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच जाएगा, जो अभी 90.93 रु./लीटर पर है। वहीं ऐसे शहर जहां पेट्रोल 101 रुपए से ऊपर चल रहा है वहां 105 रु से ज्यादा महंगा हो जाएगा। ऐसे में जनता को महंगाई से बचाने के लिए टैक्स कम करना होगा।5 साल में टैक्स से केंद्र की कमाई दोगुनी हुई, राज्यों की 43% बढ़ीराज्यों को पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाने से होने वाली कमाई 5 साल में 43% बढ़ी है। वित्त वर्ष 2014-15 में इससे होने वाली कमाई 1.37 लाख करोड़ थी जो 2019-20 में बढ़कर 2 लाख करोड़ पर पहुंच गई। कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2020-21 के 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में वैट से 1.35 लाख करोड़ की कमाई हुई है।पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर केंद्र सरकार ने 2019-20 में 3.34 लाख करोड़ रुपए कमाए। मई 2014 में पहली बार जब मोदी सरकार बनी थी तब 2014-15 में एक्साइज ड्यूटी से 1.72 लाख करोड़ कमाई हुई थी, यानी सिर्फ 5 सालों में ही ये दोगुनी हो गई। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में एक्साइज से 2.76 लाख रुपए करोड़ की कमाई हुई है।5 राज्यों ने पेट्रोल-डीजल किया सस्तापेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए नागालैंड, राजस्थान, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही इनके दाम में कटौती करके जनता को राहत दी है। ऐसे में अब अन्य राज्यों के लोग भी अपनी राज्य सरकारों से इस तरह की राहत की उम्मीद कर रहे हैं।56 दिनों में ही 25 बार बढ़े दामफरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 15 बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.38 रुपए और डीजल 4.59 रुपए महंगा हुआ है। इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं अगर 2021 की बात करें तो इस साल अब तक पेट्रोल 7.12 रुपए और डीजल 7.45 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 09:56 UTC