Hindi NewsBusinessPetrol Diesel Price ; Petrol Diesel ; Petrol diesel Became Expensive For The Third Time This Month, Petrol In Delhi Reached Rs 95.03 And Diesel At Rs 85.95 Per Literमहंगाई की मार: इस महीने तीसरी बार महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में पेट्रोल 95.03 और डीजल 85.95 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचानई दिल्ली 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकपेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को राहत नहीं मिल रही है। आज इस महीने में तीसरी बार इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देश के कई क्षेत्रों में एक लीटर पेट्रोल का भाव 100 रुपए के पार हो गया है। दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 95.03 और डीजल 29 पैसे महंगा होकर 85.95 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इस महीने अब तक पेट्रोल और डीजल 80 पैसे महंगे हुए है।मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 के पारदेश के प्रमुख राज्यों के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं तेलंगाना में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है।मई में पेट्रोल 3.83 और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।मई महीने की बात करें तो इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ। इस दौरान पेट्रोल 3.83 और डीजल 3.88 रुपए महंगा हुआ है। इस महीने से पहले पेट्रोल 90.40 और डीजल 80.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था।इस साल की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 95.03 और 85.95 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 5 महीने से भी कम में पेट्रोल 11.06 और डीजल 11.83 रुपए महंगा हुआ है।1 साल में पेट्रोल 23.77 और डीजल 16.56 रुपए महंगा हुआबीते 1 साल में अगर पेट्रोल-डीजल की बात करें तो 6 जून 2020 को पेट्रोल 71.26 और डीजल 69.39 पर था, जो अब 95.03 और 85.95 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी बीते 1 साल में ही पेट्रोल 23.77 और डीजल 16.56 रुपए महंगा हुआ है।71.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा कच्चा तेलअमेरिकी अर्थव्यवस्था लगभग खुल चुकी है। इसके साथ ही यूरोपीय देशों में भी जीवन सामान्य हो रहा है। इससे पेट्रोलियम पदार्थों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि इन दिनों कच्चे तेल की कीमतें चढ़ ही रही हैं। इस सप्ताह भी कच्चे तेल में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई। अमेरिकी बाजार में इस सप्ताहांत ब्रेंट क्रूड 0.58 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 71.89 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेटऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों बदलाव करती हैं।पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमरों को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता 'HPPrice' लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 06, 2021 03:33 UTC