मशहूर गायक केके का कोलकाता में कार्यक्रम के दौरान निधन - News Summed Up

मशहूर गायक केके का कोलकाता में कार्यक्रम के दौरान निधन


नहीं रहें सिंगर केके, कोलकाता में निधन, सोशल मीडिया पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा हैमशहूर सिंगर केके के निधन से गमगीन पूरा देश, PM समेत बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलिकेके का आखिरी स्टेज परफॉरमेंस सोशल मीडिया पर वायरल, निधन से पहले गाया था 'हम रहे या ना रहें कल'गायक केके का आज कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के कुछ घंटे बाद निधन हो गया. उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर करीब 10 घंटे पहले कोलकाता के एक सभागार में एक संगीत कार्यक्रम के दृश्य साझा किए गए हैं. केके आज कथित तौर पर उस होटल में सीढ़ियों से गिर गए जहां वे कोलकाता के नज़रूल मंच सभागार में संगीत कार्यक्रम के बाद ठहरे थे.सीएमआरआई अस्पताल के एक प्रवक्ता ने एनडीटीवी को बताया कि गायक को मृत लाया गया था. केके को 'पल' और 'यारों' जैसे गानों के लिए जाना जाता है, जो 1990 के दशक के अंत में किशोरों के बीच बड़े हिट हो गए थे. अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, "केके के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं.


Source: NDTV June 01, 2022 02:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */