मवेशी बांधने के बाड़े में पढ़ते हैं 169 बच्चे, VIDEO: खरगोन में 49 साल पुराना जूनापानी स्कूल, इंजीनियर भवन को गिराने की कर चुके हैं अनुशंसा - Khargone News - News Summed Up

मवेशी बांधने के बाड़े में पढ़ते हैं 169 बच्चे, VIDEO: खरगोन में 49 साल पुराना जूनापानी स्कूल, इंजीनियर भवन को गिराने की कर चुके हैं अनुशंसा - Khargone News


मवेशी बांधने के बाड़े में पढ़ते हैं 169 बच्चे, VIDEO:जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर भगवानपुरा ब्लॉक के जूनापानी गांव के स्कूल में डर के साए में पढ़ाई हो रही है। 49 साल पुराने भवन जर्जर में शिक्षक बच्चों को पढ़ाना जोखिम भरा समझते हैं।. वे गांव में ही 400 वर्गफीट के पशु बाड़े के शेड में पहली से 8वीं तक 169 बच्चों की कक्षा लगा रहे हैं। खुली जगह व आसपास बंधी बकरियों के बीच पढ़ाई हो रही है। हल्की बारिश से बचने के लिए टपरी की छत पर तिरपाल डाली गई है। तेज बारिश आने पर स्कूल की छुट्टी करना पड़ती है।जूनापानी प्राथमिक स्कूल में 99 व माध्यमिक में 70 विद्यार्थी दर्ज हैं। स्कूल भवन की जर्जर छत से पानी टपकता है। कमजोर दीवारों से हादसे का डर है। विभागीय इंजीनियर भवन को डिस्मेंटल करने के अनुशंसा कर चुके हैं। बजट नहीं होने से स्कूल का निर्माण नहीं हो पा रहा है।मजबूरी में टपरी में लगाते हैं स्कूलप्रधानपाठक तिलक टेमरे ने बताया कि साल 1975 में बने भवन की स्थिति गंभीर है। छत से बारिश का पानी टपकता है और दीवारें पूरी तरह भीग जाती हैं। पूरा भवन पहले से ही कमजोर है और बारिश में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। बारिश में पशु बाड़े के शेड में स्कूल लगाना मजबूरी है।प्रस्ताव बुलाकर करेंगे निर्माणजिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी एसके कानूडे का कहना है- जूनापानी स्कूल भवन निर्माण के लिए जल्द ही प्रस्ताव बुलाएंगे। समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar August 06, 2024 12:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...