मलेशिया में स्थानीय राजनीतिक दलों के नेताओं पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार 16 संदिग्ध आतंकवादियों में एक भारतीय सिख महिला भी शामिल है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को दी गई. सरकारी समाचार एजेंसी 'बरनामा' की रिपोर्ट के अनुसार 10 अगस्त से 25 सितंबर के बीच कुआलालंपुर, सबाह, पहांग, जोहर, पेनांग और सेलोंगोर शहरों में चलाए गए विशेष अभियान में इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक 16 संदिग्धों में 12 इंडोनेशियाई, तीन मलेशियाई और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं. समूह का प्राथमिक उद्देश्य भारत से अलग कर पंजाब में 'स्वतंत्र एवं संप्रभु देश' का निर्माण है.
Source: NDTV September 26, 2019 16:52 UTC