Hindi NewsLocalUttar pradeshFatehpurKoraiMalwa Police Patrolled On Foot, Ctest Fatehpur News, Fatehpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Ecking Suspectsमलवा पुलिस ने की पैदल गश्त, संदिग्धों की चेकिंग: एसपी के निर्देश पर शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास किया गयाअजय कुमार श्रीवास्तव | कोराई (फतेहपुर सदर), फतेहपुर 1 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस।फतेहपुर पुलिस ने 10 जनवरी 2026 को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की।इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई। इसी क्रम में मलवा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार हाइवे और रोड के किनारे ग़लत ढंग से खड़े किए वाहनों के स्वामियों को हिदायत देते हुए सही जगह पार्क कराया पुलिस का उद्देश्य आमजनमानस में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और अपराधियों पर नकेल कसना था।
Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 16:35 UTC