ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ - News Summed Up

ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ


विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं मनोज तिवारी भारत के लिए 15 इंटरनैशनल मैच खेल चुके मनोज तिवारी भी राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं। वह बुधवार को औपचारिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।मनोज तिवारी ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर किया था तंजलक्ष्मी रतन शुक्ला पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी बंगाल की राजनीति में हाथ आजमाया और वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़े। हावड़ा में जन्मे शुक्ला 2016 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव लड़ा। उन्हें राज्य सरकार में खेल मंत्री भी बनाया गया लेकिन गत 5 जनवरी को उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह आईपीएल में भी केकेआर, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।​नफीसा अली कोलकाता में जन्मी नफीसा अली नैशनल स्विमिंग चैंपियन रही हैं। उन्होंने राजनीति से पहले ऐक्टिंग में भी हाथ आजमाया और सफल रहीं। उन्होंने 2004 में साउथ कोलकाता से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं पाईं। 2009 में लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गईं।


Source: Navbharat Times February 24, 2021 06:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */