मप्र / कैबिनेट ने 4.5 लाख कर्मचारियों का डीए 3% बढ़ाया, एवरेस्ट विजेता भावना और मेघा को मिलेगी नौकरी - News Summed Up

मप्र / कैबिनेट ने 4.5 लाख कर्मचारियों का डीए 3% बढ़ाया, एवरेस्ट विजेता भावना और मेघा को मिलेगी नौकरी


Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 08:30 PM ISTकमलनाथ कैबिनेट की बैठक में छतरपुर की हीरा खदान की नीलामी को मंजूरी दी27% ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव पारित, अब विधानसभा के मानसून सत्र में रखा जाएगाभोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में सोमवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 1 जनवरी से 3% डीए देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इससे सरकार पर 1 हजार 647 करोड़ का वित्तीय भार आएगा। इसका लाभ 4.5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।कैबिनेट में कमलनाथ सरकार राज्य के चार लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 3% डीए बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी। इसके बाद कर्मचारियों को भी केंद्र के समान 1 जनवरी 2019 से बढ़ा डीए मिलेगा। वर्तमान में राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार 9% महंगाई भत्ता दे रही है। वृद्धि के बाद इन्हें 9 की जगह 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।एवरेस्ट फतह करने वाली दोनों पर्वतारोही महिलाओं को सरकारी नौकरीएवरेस्ट पर्वतारोही भावना डेहरिया और मेघा परमार का कैबिनेट में सम्मान किया गया। 3 लाख की सम्मान राशि दी गई। व्यय की गई 27 लाख की राशि सरकार वहां करेगी। दोनों को सरकारी नौकरी मिलेगी।छतरपुर की हीरा खदान की नीलामी को स्वीकृतिकैबिनेट ने छतरपुर जिले में हीरा खदान की नीलामी को मंजूरी दे दी। इसका अनुमानित मूल्य 60 हज़ार करोड़ होगा। ये मामला काफी समय से लंबित था। इसके साथ ही 27% ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। अध्यादेश को मंजूरी के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार ने इससे संबंधित अध्यादेश के जरिए अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है।किसानों पर दर्ज केस वापस लेने पर होगी चर्चाइसके साथ ही किसानों के ऊपर दर्ज केस की फाइल गृहमंत्री बाला बच्चन कैबिनेट में रख सकते हैं, जिसमें किसानों के ऊपर हुए मामले दर्ज वापस लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पिछली कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री को इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा था। इसके मद्देनजर गृह मंत्री और विधि मंत्री पीसी शर्मा ने शनिवार को 371 प्रकरणों की समीक्षा की थी।डॉक्टर पर कार्रवाई का प्रस्तावश्योपुर के जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पहुंचे मरीजों के अंधे होने के मामले में दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी आएगा। आंखफोड़वा कांड के नाम से चर्चित इस मामले में जनवरी 2016 में 66 मरीजों में से 17 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अंधे हो गए थे। इसमें डॉ. एके तिवारी पर कार्रवाई का प्रस्ताव अब कैबिनेट में आएगा।इन प्रस्तावों पर मुहर


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 12:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */