मप्र में 'सीएम इन वेटिंग' पर कांग्रेस में पोस्टर वॉर फिर चरम पर - News Summed Up

मप्र में 'सीएम इन वेटिंग' पर कांग्रेस में पोस्टर वॉर फिर चरम पर


मप्र में 'सीएम इन वेटिंग' पर कांग्रेस में पोस्टर वॉर फिर चरम परनई दुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में 'सीएम इन वेटिंग' को लेकर कांग्रेस में पोस्टर वॉर कुछ दिनों से फिर चर्चा में है। नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी तस्वीर साफ नहीं है कि सरकार बनने पर कौन मुख्यमंत्री होगा। दिग्गजों के समर्थक अपने-अपने नेताओं को स्व-घोषित 'मुख्यमंत्री कमलनाथ' और 'मुख्यमंत्री सिंधिया' लिखने लगे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ पोस्ट में काल्पनिक नामों के यूजर अकाउंट भी प्रतीत हो रहे हैं।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में इस बार सोशल मीडिया की भूमिका अहम रहेगी। हालांकि, सोशल मीडिया की विश्वसनीयता बेहद संदिग्ध है, लेकिन प्रचार का यह ऐसा माध्यम बन गया है कि यह किसी की भी छवि को बना या बिगाड़ सकता है। इन दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस पर सोशल मीडिया में कई तरह के पोस्टर पोस्ट किए जा रहे हैं। संभावित मुख्यमंत्री को लेकर कमलनाथ-सिंधिया को सोशल मीडिया ने प्रतिद्वंद्वी की तरह प्रोजेक्ट कर दिया है।राजा-महाराजा की याद दिलाईपोस्टरों में राजा-महाराजा की याद दिलाई जा रही है। कमलनाथनेक्स्टएमपीसीएम हैशटैग से पोस्ट किए गए पोस्टर में 'महाराज और राजा का है साथ, मुख्यमंत्री बने कमलनाथ' लिखा गया है। श्रीमंत सिंधिया फेंस क्लब के नाम के पोस्टर में हस्ताक्षर वाली जगह पर मुख्यमंत्री सिंधिया लिखते हुए 'यही शाश्वत सत्य है, अगले सीएम ज्योतिरादित्य' पोस्ट डाली गई।इसी तरह सोशल मीडिया पर 'बहुत हुई कमल की मार, अबकी बार सिंधिया सरकार', 'कमलनाथ ही 'कमल' की काट है', 'शिवराज को देनी हो मात, अमित शाह का एक ही काट, मध्य प्रदेश चला आपके साथ, अगले मुख्यमंत्री कलमनाथ', 'गुना से मिलेगा जोश, राघौगढ़ से आशीर्वाद, छिंदवाड़ा नेतृत्व करेगा, सीएम बनेंगे कमलनाथ', 'क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में, मुख्यमंत्री सिंधिया' और 'देश में चलेगी विकास की आंधी, प्रदेश में सिंधिया, केंद्र में राहुल गांधी' जैसे पोस्टर भी चर्चा में हैं।काल्पनिक नाम के यूजर अकाउंटश्रीमंत सिंधिया फेंस क्लब नाम से या कमलनाथनेक्स्टएमपीसीएम को हैशटैग कर पोस्टरों को ट्विटर, फेसबुक और वाट्सएप पर भेजा जा रहा है, जिसमें काल्पनिक नाम के यूजर अकाउंट का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।ऐसी कोई बात नहीं हैसोशल मीडिया पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर कोई पोस्टर पोस्ट हुए हैं तो किसी की शरारत होगी। ऐसी कोई बात नहीं है। हम लोग प्रदेश की जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं और उनकी सरकार बनाएंगे।- कमलनाथ, अध्यक्ष, पीसीसीप्रदेश की जनता की सरकार के लिए लड़ रहेवर्तमान में कांग्रेस के सामने एक ही चेहरा है, वह प्रदेश में जनता की सरकार का। हम प्रदेश की महिलाओं, किसानों, नौजवानों के लिए लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री को लेकर अगर कोई पोस्टर प्रचारित किए जा रहे हैं तो उनकी निंदा करता हूं।- ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद और अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समितिBy Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran July 28, 2018 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */