जिसके जवाब में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपना वादा पूरा करने की बात कही है. तिवारी के मुताबिक वह आप की दो महिला कार्यकर्ता दिवंगत संतोष कोली और सोनी मिश्रा के परिवार के सदस्यों को यह धनराशि दान करेंगे. मैं अपने वादे का पक्का हूं और दिवंगत संतोष कोली और सोनी मिश्रा के परिवार को दान दे रहा हूं. •@ArvindKejriwal फिर पकडे गए ना आप ...High Court ने स्पष्ट कहा है कि चौथे वित्त आयोग कि सिफरिशों के हिसाब से निगम के कर्मचारियों के वेतन की ज़िम्मेदारी दिल्ली की @AamAadmiParty सरकार की है ! उसकी मां ने इस साल सितंबर में आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या की गई लेकिन पार्टी ने इस मामले में कुछ नहीं किया.
Source: NDTV December 22, 2018 03:53 UTC