मनीष सिसोदिया ने कहा- केंद्र को एग्जाम टाल देना चाहिए, शिक्षा मंत्री पोखरियाल बोले- छात्र और उनके परिवार चाहते हैं कि परीक्षाएं हों - Dainik Bhaskar - News Summed Up

मनीष सिसोदिया ने कहा- केंद्र को एग्जाम टाल देना चाहिए, शिक्षा मंत्री पोखरियाल बोले- छात्र और उनके परिवार चाहते हैं कि परीक्षाएं हों - Dainik Bhaskar


Hindi NewsNationalEducation Minister Ramesh Pokhriyal Said Students And Their Families Want These Exams To Be Done, 80% Admit Card Has Been DownloadedNEET और JEE एग्जाम पर विवाद: मनीष सिसोदिया ने कहा- केंद्र को एग्जाम टाल देना चाहिए, शिक्षा मंत्री पोखरियाल बोले- छात्र और उनके परिवार चाहते हैं कि परीक्षाएं होंनई दिल्ली 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकएनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बुधवार को नीट और जेईई एग्जाम कराने के विरोध में भूख हड़ताल शुरू की।शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- कोरोना के बीच छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैंजेईई मेन एग्जाम 1 से 6 सितंबर तक कराई जाएगी, जबकि नीट 13 सितंबर को होगीशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना महामारी के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए ऑल इंडिया लेवल पर एग्जाम कराने का बचाव किया है। निशंक ने कहा कि पैरेंट्स और स्टूडेंट्स लगातार दबाव बना रहे हैं। उनके परिवार परीक्षाएं चाहते हैं। जेईई एग्जाम के लिए 80% छात्र पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं।उन्होंने डीडी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बच्चों के माता-पिता लगातार पूछ रहे थे कि जेईई और नीट एग्जाम की मंजूरी क्यों नहीं दे रहे हैं। स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। वे कह रहे थे कि कितने समय तक सिर्फ तैयारी जारी रखेंगे।'केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि जेईई के लिए रजिस्टर 8.58 लाख छात्रों में से 7.25 लाख उम्मीदवारों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। हम छात्रों के साथ हैं। उनकी सुरक्षा पहले हो, फिर उनकी शिक्षा। स्कूल खोलने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक ही लिया जाएगा।अपडेट्सदिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'केंद्र सरकार को नीट और जेईई एग्जाम टाल देना चाहिए। सरकार को परीक्षाएं लेने के लिए नए वैकल्पिक तरीके को खोजना चाहिए। दुनिया में एग्जामिनेशन सिस्टम में बदलाव हुआ है। परीक्षाएं कराने के 1000 तरीके हैं।नीट-2020 एग्जाम के लिए आज एडमिट कार्ट रिलीज कर दिए गए।एनएसयूआई ने इन परीक्षाओं को टालने के विरोध में भूख हड़ताल शुरू की। इनका कहना है कि कोरोना के मौजूदा दौर में परीक्षाएं छात्रों के हित में नहीं हैं।National President @nsui Shri @Neerajkundan and members have begun the hunger strike in staunch protest against the cruel and irresponsible decision of the govt to call for national exams during a health crisis. Postpone exams and save our students.#AntiStudentModiGovt pic.twitter.com/hoia2rziWa — Youth Congress (@IYC) August 26, 2020सितंबर में होगी NEET और JEEनेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई-मेन और नीट एग्जाम कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जेईई मेन एग्जाम 1 से 6 सितंबर तक कराई जाएगी, जबकि NEET 13 सितंबर को होगी।एग्जाम सेंटर पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।स्टूडेंट्स, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले टेम्परेचर चेक किया जाएगा। बुखार होने पर छात्रों को अलग कमरे में बैठाया जाएगा।National Testing Agency (NTA) says, JEE (Main) and NEET (UG) exams will be held on the dates announced earlier, which are 1st to 6th September and 13th September respectively. pic.twitter.com/TUwxjxn0tl — ANI (@ANI) August 25, 2020विपक्ष ने कहा- नीट-जेईई की परीक्षाएं टालना चाहिए


Source: Dainik Bhaskar August 26, 2020 04:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */