मध्य प्रदेश: लॉकडाउन का सबसे बुरा असर बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर, लगभग 12 लाख बच्चे कुपोषण की चपेट में - News Summed Up

मध्य प्रदेश: लॉकडाउन का सबसे बुरा असर बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर, लगभग 12 लाख बच्चे कुपोषण की चपेट में


तकलीफ है अपने साथ से नहीं खा सकता है, उमरिया में 3 बार भर्ती हो चुके हैं कोई आराम नहीं है, कुछ भी नहीं मिला है. विकास संवाद नाम की संस्था ने 6 जिलों में 45 दिनों तक पोषण आहार का अध्ययन कर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक बच्चों में रोजाना की आवश्यकता के हिसाब से 693 कैलोरी यानी 51 फीसदी पोषण की कमी दर्ज की गई. रिपोर्ट में राज्य के 122 गांवों के परिवारों के पोषण का अध्ययन किया गया, जिसमें पाया कि 35 प्रतिशत परिवारों को इस दौरान कोई टीएचआर (टेक होम राशन) का पैकेट नहीं मिला, जबकि 38 फीसदी परिवारों को दो पैकेट ही मिले. प्राथमिक स्कूल के 58 फीसदी बच्चों को मिड डे मील की जगह कोई भोजन भत्ता नहीं दिया गया.


Source: NDTV July 14, 2020 13:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */