Dainik Bhaskar Jun 12, 2019, 03:23 PM IST9 गंभीर रूप से घायल, हमीदिया रेफरमहाराष्ट्र के नासिक से बस चित्रकूट जा रही थी, 55 यात्री सवार थेजिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान कियाविदिशा. विदिशा-सागर रोड पर मंगलवार की रात एक तीर्थयात्री बस अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई। हादसे में बस में सवार 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। बुधवार सुबह शवों का पोस्टमॉर्टम के बाद नासिक (महाराष्ट्र) भेज दिया गया है। हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं।नासिक से चारों धाम की तीर्थयात्रा के लिए निकली बस मंगलवार रात अचानक स्टेरिंग लॉक होने से विदिशा-सागर मार्ग पर पलट गई। हादसे में मरने वालों के शवों को जिला प्रशासन ने पोस्टमाॅर्टम के बाद उनके परिजन के साथ नासिक भेज दिया। घायलों और अन्य यात्रियों को एक निजी होटल में रोका गया था। उनका उपचार कराने के बाद उन्हें भी एक निजी बस से नासिक भेज गया दिया है।मृतकों की पहचान सविता भगवंता (55), दशरथ काशीराम यादव (60) और शिवाजी बोराडे (40) के तौर पर हुई है। हादसे में कुल 18 यात्री घायल हुए, जिनमें से 9 को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है। विदिशा कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि यात्री बस अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से घटनास्थल पर ही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से गम्भीर घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 20:37 UTC