Dainik Bhaskar Jun 02, 2019, 05:38 AM IST44 साल से अटकी एमआर-5,9,3 व 11 पर शुरू होगा कामइंदौर. शहर के मास्टर प्लान 1975 में प्रस्तावित शहर के अलग-अलग हिस्सों काे जोड़ने वाली चार सड़कों पर 44 साल बाद अब काम शुरू होगा। नगर निगम इंदौर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सीएम कमलनाथ ने हरी झंडी दे दी है। सीएम ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की बैठक में शनिवार को यह प्रोजेक्ट देखा और कहा कि मेजर रोड के साथ रिंग रोड, इंटरनल रोड पर भी काम करें। बैठक में पीएस ने सीएम को बताया कि पहली बार यह काम डेवलपमेंट चार्ज लेकर होगा। पहले निगम इसके लिए अपने स्तर पर फंडिंग की व्यवस्था करेगा। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौर में मास्टर प्लान की जो चार सड़कें हैं, उस पर लैंड पुलिंग व डेवलपमेंट चार्ज लेकर काम होना है।मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट देखने के बाद उस पर काम करने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि सड़कों के इंटरनल नेटवर्क पर प्राथमिकता से काम करें। गौरतलब है दैनिक भास्कर द्वारा ट्रैफिक के लिए नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के साथ चलाए गए अभियान के बीच तय हुआ था कि हमें मास्टर प्लान की सड़कों को जल्द से जल्द बनवाना है। भास्कर की बैठक में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने इस पर सहमति दी थी। पहले यह रोड आईडीए को बनाना थी, लेकिन जमीन मिलने की परेशानी के चलते मेयर मालिनी गौड़ ने निगम स्तर पर इस काम को करने के लिए कहा था, ताकि लोगों को एफएआर और टीडीआर का भी फायदा मिल सके, खासकर उन जगह जहां निर्माण हो चुके है। निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि बैठक में मिली मंजूरी की अधिकृत जानकारी आने के बाद हम नोटिफिकेशन करेंगे और एमआईसी और परिषद में प्रस्ताव पास करवाकर इस पर फंडिंग के लिए आगे काम करेंगे। मास्टर प्लान में प्रस्तावित एमआर-3,5,9 का बचा हिस्सा और एमआर-11 में औसत 20 से 25 रुपए वर्ग फीट तक का बेटरमेंट शुल्क प्रारंभिक तौर पर लिया जाना तय हुआ है।कमिश्नर ने 15 दिन में मांगी पूरी जानकारी : शनिवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर और आईडीए सीईओ को निर्देश दिए हैं कि राजस्व और आईडीए की टीम संयुक्त रूप से शहर के मास्टर प्लान के रोड आरई-2, एमआर-3, 5, 8 और 9 के शेष भाग तथा एमआर-11 एवं एमआर-12 का टीएसएम द्वारा सीमांकन करवाएं। कमिश्नर ने 15 दिन में संयुक्त रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 00:00 UTC