बॉडी पार्ट काटने की आ जाती है नौबत जब कोई मरीज मधुमेह की दवा लंबे समय तक नहीं लेता तो इससे उसकी शरीर की बहुत सी नर्व्स डैमेज होने लगती हैं। जब कोई नर्व डैमेज हो जाती है तो इसकी वजह से मरीज को शरीर पर चोट लगने या कट लगने का भी एहसास नहीं होता। ऐसे में चोट या कट की वजह से वह हिस्सा पूरी तरह गलने या सड़ने लगता है। इस स्थिति में डॉक्टरों के लिए उस अंग को काटने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचता। मधुमेह की इस स्थिति को डॉक्टर भी सबसे खतरनाक ही मानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार अगर नर्व डैमेज हो जाती है तो उसे फिर से ठीक करना असंभव होता है।अचानक याद आने पर न लें हैवी डोज अब अगर आप कोई मधुमेह की दवाई का सेवन करना भूल गए हैं तो इसे पूरा करने के लिए अधिक डोज लेने की भूल भी ना करें। यह आपको अन्य गंभीर समस्याओं में तो डाल ही देगी। साथ ही आपको इससे कोई लाभ भी नहीं होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए दवाई अधिक फ़ायदेमंद तभी रहती है जब वह दवाइयों का एक ही समय पर सेवन करें और एक अच्छी जीवनशैली को भी अपनाएं।
Source: Navbharat Times February 27, 2021 06:22 UTC