मदद / गूगल ने पेश की सोशल डिस्टेंसिंग ऐप Sodar, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगी दो मीटर की दूरी की जानकारी, कैमरे से बना दिया जाएगा 'वर्चुअल रिंग' - News Summed Up

मदद / गूगल ने पेश की सोशल डिस्टेंसिंग ऐप Sodar, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगी दो मीटर की दूरी की जानकारी, कैमरे से बना दिया जाएगा 'वर्चुअल रिंग'


अगले सप्ताह यह टूल दुनियाभर के एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी हो जाएगाइस ऐप से नोटिफिकेशन के लिए आपको ब्लूटूथ ऑन रखना जरूरी हैदैनिक भास्कर May 30, 2020, 06:02 PM ISTनई दिल्ली. दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने कोरोनावायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए शानदार 'सोशल डिस्टेंसिंग' ऐप को तैयार किया है। इसकी मदद से लोग आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रख सकेंगे। गूगल के इस ऐप का नाम सोदर (Sodar) है। यह टूल यूजर्स के फोन के कैमरे में मिलेगा। सोदर फोन के कैमरे की मदद से यूजर के चारों ओर दो मीटर का एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देता है। इसका अपडेट आने के बाद जैसे ही कोई यूजर कैमरा को ऑन करेगा तो उसे दो मीटर की एक सर्कल दिखाई देगा जिसका मतलब है कि आपको दो मीटर की दूरी बनाए रखनी है।गूगल का यह टूल अगले सप्ताह तक दुनियाभर के एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी हो जाएगा। इस ऐप से नोटिफिकेशन के लिए आपको ब्लूटूथ ऑन रखना जरूरी है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचे रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है और लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।AR की मदद से गूगल बनाएगा वर्चुअल रिंगगूगल का यह ऐप ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) की मदद से आपके चारों ओर एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देगा। इसके लिए ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद लेगा। गूगल ने इस ऐप के बारे में बताते हुए कहा, 'Sodar ऐप WebXR का इस्तेमाल करता है और आपके आसपास विजुअल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स दिखाता है।' गूगल ने कहा कि इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए चारों ओर ऑगमेंटेड रिएलिटी वाला दो मीटर का रिंग बना सकते हैं। इससे एक जनरल आइडिया भी मिल जाता है कि कोई ज्यादा करीब ना आए।जानिए स्टेप-बाय-स्टेप इसे कैसे यूज करना है ?


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */