Hindi NewsLocalUttar pradeshMathuraThe Body Of Pradhan's Cousin Was Found, Family Members Accused Of Being Murdered In Election Rivalry;मथुरा में प्रधान के चचेरे भाई का मिला शव: परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या किए जाने का लगाया आरोप, 7 लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीरमथुरा 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकमृतक के भाई विष्णु ने चार नामजद पर भाई की हत्या व 3 अन्य पर हत्या के षडयंत्र रचने के आरोप में तहरीर दी है ।वृंदावन कोतवाली की जैंत चौकी क्षेत्र के नगला नेता इलाके में जंगल में युवक का शव मिला है। उसके हाथ कटे हुए हैं। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। उनके साथ उच्च अधिकारी भी थे। पीड़ित परिवार ने इस मामले में कार्रवाई के लिए थाने में 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गयासोमवार रात को मिले शव की पहचान नगला नेता के प्रधान योगेश चौधरी के चचेरे भाई हरिओम के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।चुनावी रंजिश में हत्या कराने का आरोपमृतक हरिओम के छोटे भाई विष्णु ने चुनावी रंजिश के चलते भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रधान योगेश के अनुसार चुनावी रंजिश के चलते नामजद उनके ऊपर पहले भी झूठे मुकदमे दर्ज करा चुके हैं। प्रधान ने कहा कि आरोपी उनकी भी हत्या करा सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मामले में मृतक के भाई विष्णु ने चार नामजद पर भाई की हत्या व 3 अन्य पर हत्या के षडयंत्र रचने के आरोप में तहरीर दी है।17 जुलाई से था था लापतामृतक हरिओम के परिजनों के अनुसार 17 जुलाई की शाम 6 बजे गांव के ही सत्यवीर, सोहन लाल, विष्णु और राम भरोसे निवासी गांव वधाल बाइक पर बैठा कर उसे ले गए थे। तभी से वह गायब था। सीओ सदर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि जंगल में शव मिला हैं। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं। परिजन चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 02:43 UTC