समस्तीपुर । वारिसनगर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान की तैयारी पूरी की जा रही है। मतदान दलों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण गुरुवार को किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय वारिसनगर के परिसर को वितरण स्थल बनाया गया है। जिसमें कुल 466 मतदान दलों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह विधानसभा के नोडल पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि इस कार्य के सफल संचालन के लिए हेल्प डेस्क कार्यरत रहेगा। जिसमें प्रभारी जितेन्द्र कुमार पंकज अपने सहयोगी मो रियाजुल रहमान, मो फिरोज अंसारी व रोहित कुमार संग मतदान दलो को उचित सहायता प्रदान करेंगे। सामग्री भंडार गृह में प्रभारी जगदेव दास व पवन कुमार चौधरी के सहयोगी के रूप मे पूजा यादव, विलियम पल्लवी व अर्जिता साह मौजूद रहेंगे। वहीं वारिसनगर तथा शिवाजीनगर प्रखंड के 175 मतदान कर्मियों के लिए 12 ग्रुप बनाया गया है। इन सभी ग्रुप के प्रभारी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी को बनाया गया है। वहीं इनके सहयोगी के रूप मे बूथ संख्या- 1-21 (क) के लिए पंडाल प्रथम पंक्ति में राम उद्देश्य साह व ओमप्रकाश, बूथ संख्या : 22-42 के लिए पंडाल द्वितीय पंक्ति मे रमेश कुमार व रामश्रेष्ठ राम, बूथ संख्या : 42 (क)-61 के लिए पंडाल तृतीय पंक्ति मे अवधेश कुमार झा व दुख्खन कुमार राम, बूथ संख्या : 61 (क)-77 के लिए पंडाल चतुर्थ पंक्ति मे राजेंद्र प्रसाद व रंजीत कुमार, बूथ संख्या : 77 (क)-95 (क) के लिए पंडाल पंचम पंक्ति मे अरविद कुमार झा व रणधीर शर्मा, बूथ संख्या : 96 (क)-114 के लिए पंडाल छठी पंक्ति मे राजू प्रसाद गुप्ता व मोहन कुमार बैठा, बूथ संख्या : 115-131 (क) के लिए पंडाल सातवी पंक्ति मे संतोष कुमार गुप्ता व मदन बैठा, बूथ संख्या : 132-138 (क) के लिए कमरा संख्या 1 मे फैज अहमद व अभय कुमार, बूथ संख्या : 139-148 के लिए कमरा संख्या 2 मे नीलमणि सिंह व राहुल कुमार सिंह, बूथ संख्या : 149-159 के लिए कमरा नंबर 3 मे रमण कुमार व मो परवेज आलम, बूथ संख्या : 160-168 (क) के लिए कमरा नंबर 4 मे सुशील कुमार व राजीव रंजन, बूथ संख्या : 169-175 के लिए कमरा नंबर 5 मे पंकज भारद्वाज व नन्दलाल पासवान मौजूद रहकर मतदान दलो के बीच तृतीय नियुक्ति पत्र, सामग्री व मतदाता सूची का वितरण करेंगे। साथ हीं रिजर्व कर्मी की उपस्थिति बनवाने सहित अन्य कार्य के लिए प्रभारी राजेश कुमार सहयोगी विनय कुमार सिंह के साथ पंडाल के आठवीं व नौवीं पंक्ति मे मौजूद रहे। साथ हीं खानपुर प्रखंड के बूथ संख्या : 176-301 के लिए सामग्री वितरण में परिसर के बगल स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में कर्मी मौजूद रहेंगे।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran November 04, 2020 18:55 UTC