मतदान केंद्र के अंदर BSP नेता का हंगामा- EVM का विरोध जताते हुए की नारेबाजी- देखें VIDEO - News Summed Up

मतदान केंद्र के अंदर BSP नेता का हंगामा- EVM का विरोध जताते हुए की नारेबाजी- देखें VIDEO


खास बातें BSP नेता का मतदान केंद्र के अंदर हंगामा EVM मुदार्बाद' और EVM जलाओ जैसे नारे भी लगाए ठाणे में मतदान के दौरान EVM पर स्याही भी फेंकीमहाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. इस बीच ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार दोनों राज्यो में बीजेपी की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं. NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना गठबंधन (BJP-Shiv Sena Alliance) को 211 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस को महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन को 64 सीटें मिलती दिख रही है वहीं, हरियाणा में कांग्रेस को केवल 14 सीटों से संतोष करना पड़ा सकता है. इस दौरान सुनील ने ईवीएम का विरोध करते हुए लोगों को चेताया कि ईवीएम के कारण लोकतंत्र खतरे में है.


Source: NDTV October 21, 2019 16:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...