मजदूर आवास संघर्ष समिति खोरी के पदाधिकारी बोले हरियाणा सरकार ने धोखा दिया - Dainik Bhaskar - News Summed Up

मजदूर आवास संघर्ष समिति खोरी के पदाधिकारी बोले हरियाणा सरकार ने धोखा दिया - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadHaryana Government Cheated; Says Mazdoor Awas Sangharsh Samiti Khori Membersसरकार पर आरोप: मजदूर आवास संघर्ष समिति खोरी के पदाधिकारी बोले हरियाणा सरकार ने धोखा दियाफरीदाबाद 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकखोरीवासियों ने कहा, हरियाणा सरकार ने मजदूरों के साथ धोखा किया है।मजदूर आवास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 4 जुलाई को हरियाणा भवन में बातचीत कर इस बात पर सहमति जताई कि समस्त खोरी वासियों का पुनर्वास किया जाएगा। पुनर्वास की योजना खोरी गांव संघर्ष समिति के साथ शेयर की जाएगी। लेकिन किया कुछ भी नहीं। अब सरकार गरीबों का छत उजाड़ने को तैयार है। हरियाणा सरकार ने मजदूरों के साथ धोखा किया है। सरकार की ये कार्रवाई इंसानियत के खिलाफ है।मजदूर आवास संघर्ष समिति खोरी के पदाधिकारी मोहम्मद सलीम, निर्मल गोराना, फुलवा देवी, मोहसिन, गवाडा प्रसाद, इकरार आदि ने कहा कि 5 जुलाई को डीसी यशपाल मलिक एवं डीसीपी जयवीर सिंह राठी, डीसीपी मुकेश कुमार के साथ खोरी गांव संघर्ष समिति के लोगों के साथ विस्तृत बैठक एवं चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान डीसी एवं डीसीपी ने बताया कि नगर निगम एवं डीसी फरीदाबाद एवं डीसीपी फरीदाबाद की एक ज्वाइंट मीटिंग होना है। उसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। सरकार के साथ चल रही बातचीत के दौरान जो महापंचायत बुलाने एवं पीएम आवास घेराव का फैसला था वह भी निरस्त किया गया। सरकार की ओर से सर्वे एवं पुनर्वास के विषय पर 6 जुलाई को अंतिम फैसला आने वाला था। पर उससे पहले नगर निगम और पुलिस प्रशासन अपने साथ में बुल्डोजर लेकर खोरी पहुंच गया। इससे पता चलता है कि सरकार खोरी वासियों के साथ धोखा कर रही है।पदाधिकारियों ने कहा कि 7 जुलाई को नगर प्रशासन बुल्डोजर के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू करेगा। किंतु बिना पुनर्वास के तोड़फोड़ का मजदूर आवास संघर्ष समिति पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संघर्ष समिति के पदाधिकारी मर जाएंगे लेकिन पुनर्वास के बिना खोरी छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे। सरकार मजदूर परिवारों के साथ अन्याय कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया उससे मजदूर नहीं मरे किंतु सरकार की लापरवाही खोरी के मजदूर परिवार को मौत की सजा दे रही है।


Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */