मक्का की नई उन्नत किस्में ‘वी एल मधुबाला’ और ‘वी एल लोफाई’ हैं लाभकारी, उत्पादन क्षमता 115 क्विंटल/हेक्टेयर तक - News Summed Up

मक्का की नई उन्नत किस्में ‘वी एल मधुबाला’ और ‘वी एल लोफाई’ हैं लाभकारी, उत्पादन क्षमता 115 क्विंटल/हेक्टेयर तक


भाकृअनुप–विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा ने उत्तरी पर्वतीय और उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों के लिए दो नई मक्का किस्में ‘वी एल मधुबाला’ और ‘वी एल लोफाई’ अधिसूचित की हैं. वी एल मधुबाला जल्दी तैयार होने वाली और उच्च उपज वाली स्वीट कॉर्न किस्म है, जबकि वी एल लोफाई कम फाइटेट और पोषण-संपन्न है. इनमें प्रमुख हैं ‘वी एल मधुबाला’ और ‘वी एल लोफाई’. ‘वी एल मधुबाला’ जल्दी तैयार होने वाली और उच्च उपज देने वाली स्वीट कॉर्न किस्म है, जबकि ‘वी एल लोफाई’ कम फाइटेट वाली जैव-सुदृढ़ीकृत मक्का किस्म है, जो पोषण में अधिक समृद्ध है. इसका अर्थ है कि वी एल लोफाई मक्का न केवल उच्च उपज देता है, बल्कि पोषण की दृष्टि से भी अधिक लाभकारी है.


Source: Dainik Jagran January 21, 2026 09:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */