स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के हेलीपैड पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव आजDainik Bhaskar Jan 08, 2019, 10:37 AM ISTकेवडिया. नर्मदा जिले के केवडिया में पहली बार मंगलवार को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीक हेलीपैड के 80 हजार वर्गफीट जगह में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव होगा। इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य कलाकार जेठालाल, बबीता, सुंदर, नंदू काका, बाघा समेत पत्रकार पोपटलाल और टपू सेना मौजूद रह कर लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे। पतंगोत्सव में 15 देशों के 46, देश के 8 राज्यों के 40 समेत 86 पतंगबाज अपना कौशल दिखाएंगे।मंगलवार को स्टेच्यू के आसपास का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर उठेगा। पर्यटक और स्थानीय लोग भी इसका आनंद ले सकेंगे। ज्ञातव्य है कि हर साल की तरह इस साल भी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर राज्य सरकार द्वारा 6 जनवरी को पतंगोत्सव का शुभारंभ किया गया। प्रदेशभर में 14 जनवरी तक पतंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा।नर्मदा जिले के केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के नजदीक लीमड़ी हेलीपैड में 8 जनवरी को एक दिवसीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश के पतंगबाज शामिल हो रहे हैं। जिला कलेक्टर आरएस निमाना और उनकी टीम द्वारा उत्सव की सभी तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। राज्य के पशुपालन मंत्री बचूभाई खाबड मंगलवार को इसका उद्घाटन करेंगे।तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मकर संक्रांति का एपीसोड बनाने के लिए सीरियल के निर्माता असित मोदी, कैमरामैन, प्राेड्यूसर, डायरेक्टर समेत मुख्य कलाकार जेठालाल, बबीता, संुदर समेत 8-10 कलाकारों की टीम स्टेच्यू आ रही है। यह टीम सोमवार को टेंट सिटी में ठहरने के बाद मंगलवार को सीधे पतंगोत्सव में शामिल होगी।तालाब से 300 मगरमच्छों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने रखा 5 पिंजरास्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाई और जल मार्ग की शुरुआत की गई है। नर्मदा डैम के पास तालाब नं.3 में सी प्लेन उतारने की योजना है। तालाब में मौजूद 300 मगरमच्छों को पकड़कर सरदार सरोवर डैम में छोड़ने की कवायद की जा रही है। वन वभाग ने तालाब के किनारे 5 पिंजरे रखवा दिए हैं। तालाब से मगरमच्छों को पकड़ना आसान नहीं है। इस तालाब में सी-प्लेन उतारने की योजना है।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 05:03 UTC