मकर राशिफल 14 स‍ितंबर : बनते कार्य आज ब‍िगड़ सकते हैं - News Summed Up

मकर राशिफल 14 स‍ितंबर : बनते कार्य आज ब‍िगड़ सकते हैं


Updated: Sep 14, 2020 03:31 am ISTcapricorn horoscope in hindi 14 september 2020आजीविका: आज आप काफी ऊर्जावान रहेंगे। इससे आपकी कार्यक्षमता बढ़ी हुई रहेगी। इसके चलते आप कार्यस्‍थल पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की बात चल रही है। इस दौरान आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा यह बनते कार्यों को भी ब‍िगाड़ कर रख देगा।पारिवारिक जीवन: आज अपने प्रेम संबंधों को लेकर आप काफी एक्‍साइटेड रहेंगे। लेक‍िन बेहतर यह होगा क‍ि आप अपने द‍िल की बात उनसे कह दें। वरना देर हो सकती है।आर्थिक स्थिति : ध्‍यान रखें क‍ि आज जमीन, मकान तथा वाहन की खरीदारी करने से पहले जानकारों की राय जरूर ले लें।स्वास्‍थ्‍य: नेत्र संबंधी व‍िकार से राहत म‍िलेगी।उपाय: न‍िराश्रित बच्‍चों की यथाशक्ति मदद करें।


Source: Navbharat Times September 13, 2020 21:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */