भीड़ से बचने के लिए जगह ढूंढते दिखे पुलिसकर्मी, आंसू गैस के गोले छोड़ेपुलिस की एक बाइक, जीप और यूपी 100 वाहन को आग के हवाले किया थाDanik Bhaskar Sep 27, 2018, 03:42 PM ISTमऊ. हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेउड़ी कला गांव के पास गुरुवार सुबह स्कूल वैन में प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर पुलिस के तीन वाहनों को फूंक दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। बाद में लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया। घटना में एएसपी मऊ, दो एसएचओ सहित दर्जन भर पुलिस कर्मी घायल हो गए।घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। बताया जाता है कि इसी दौरान एक कांस्टेबल ने छात्र नेता पर गुस्से में लाठी चला दी। इसकी भनक लगते ही ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ का रौद्र रूप देख पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए।जिला मुख्यालय फोन करके और फोर्स बुलाई गई। इधर, ग्रामीणों ने स्कूल पर धावा बोल दिया। मौके पर सरालयखांसी, कोपागंज और हरधलपुर थाने की फोर्स पहुंची। भीड़ ने तब तक पुलिस की एक बाइक, एक जीप और यूपी 100 वाहन को आग के हवाले कर दिया था। आजमगढ़ और बलिया से पहुंची फोर्स ने भीड़ लाठीचार्ज करके हालात पर काबू पाया।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 09:12 UTC