मऊ में हिंदू जागरण समिति की बैठक संपन्न: जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनसंपर्क अभियान का निर्णययशवंत कुमार | इटौरा(मऊ ), मऊ 9 घंटे पहलेLoading advertisement...हिंदू जागरण समिति की बैठक संपन्न।मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के सुरहुरपुर ग्राम सभा में हिंदू जागरण समिति की एक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गई थी। इसमें संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की मूलभूत जनसमस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया और उनके समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाने पर सहमति व्यक्त की।Loading advertisement...बैठक के दौरान वक्ताओं ने बताया कि आम नागरिकों को खाद, पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं के निराकरण हेतु समिति के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया। वे स्थानीय मुद्दों को सूचीबद्ध कर संबंधित विभागों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएंगे।पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन समाज की एकता, जागरूकता और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को संगठन से जोड़कर सामाजिक समरसता और जनहित के मुद्दों पर प्रभावी संघर्ष जारी रखा जाएगा।इस बैठक में संगठन के विस्तार और जनसरोकारों को प्राथमिकता देने की रणनीति भी तैयार की गई। अंत में, सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जनहित, राष्ट्रहित और समाज की प्रगति के लिए लगातार कार्य करते रहने का संकल्प लिया।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज, प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान, जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, प्रांतीय महामंत्री रवि गुप्ता, राजवीर पासवान, देव मुनि चौहान, मनीष चौहान, अनिल चौहान, शंभू पासवान, गीता चौहान सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Source: Dainik Jagran December 25, 2025 09:10 UTC