2 /4 इस स्थान पर स्मरण मात्र से उतर जाता है जहरउत्तराखंड के जौनसार बावर के गांव सुरेऊ में सांप काट ले तो किसी भी तरह के इलाज की जरूरत नहीं होती। स्थानीय निवासियों के मुताबिक यह गांव चारों ओर से जंगलों से घिरा है इसलिए यहां अमूमन सांप निकलते रहते हैं। लेकिन इनके काटने से आज तक किसी की मृत्यु नहीं होती। यहां स्मरण मात्र से ही सांपों का जहर उतर जाता है। बताया जाता है कि इस गांव में सदियों से नागों की पूजा होती आ रही है इसलिए इस मान्यता है कि इस गांव पर नाग देवता की कृपा है। गांव में हर साल 13 अप्रैल को नाग देवता की विशेष पूजा- अर्चना का विधान है। इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। कहते हैं यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत नाग देवता पूरी करते हैं।ज्योतिष के टोटके : गणपति के ये 5 उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत
Source: Navbharat Times June 10, 2020 13:30 UTC