भोपाल / मानसून आने के 15 दिन पहले पानी की समस्या के हल के लिए महापौर ने सरकार से मांगे 100 करोड़ - News Summed Up

भोपाल / मानसून आने के 15 दिन पहले पानी की समस्या के हल के लिए महापौर ने सरकार से मांगे 100 करोड़


Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 05:18 PM ISTभीषण गर्मी में भोपाल की आधी आबादी पेयजल की समस्या से परेशान हैमंत्री गोविंद सिंह ने महापौर को मुख्यमंत्री से बात करने का दिया आश्वासनभोपाल। मानसून आने के ठीक 15 दिन पहले भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने प्रदेश सरकार से पेयजल समस्या के हल के लिए 100 करोड़ रुपए की मांग की है। महापौर ने आज भोपाल के प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह से मुलाकात के बाद प्रभारी मंत्री ने उन्हें इस विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।महापौर ने प्रभारी मंत्री डॉ सिंह से मुलाकात के दौरान उनसे इस समस्या के निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। आलोक शर्मा ने प्रभारी मंत्री से इस समस्या के निदान के लिए नगर निगम को राज्य शासन से सौ करोड़ रुपए की राशि दिलाए जाने की भी मांग की। प्रभारी मंत्री डॉ सिंह ने महापौर को इस विषय में मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा के बाद समस्या के निदान का आश्वासन दिया।राजधानी भोपाल में पिछले कई दिन से पारा 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। यहां पेयजल का मुख्य स्रोत स्थानीय बड़ा तालाब है। हालांकि शहर के कई हिस्सों में नर्मदा जल की भी आपूर्ति होती है, लेकिन इन क्षेत्रों की संख्या आनुपातिक तौर पर काफी कम है। भीषण गर्मी के बीच बड़े तालाब का जलस्तर भी लगातार कम होने से आने वाले कुछ दिनों में जलसंकट की स्थिति और भी भयावह होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 08:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */