एजुकेशन डेस्क. दैनिक भास्कर और रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 14 जून से बिट्टन मार्केट ग्राउंड में चार दिवसीय एजुकेशन एंड कॅरियर फेयर 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इसका समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक रहेगा। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। रजिस्टर्ड विजिटर्स को स्लिंग बैग उपहार में दिया जाएगा। फेयर में छात्रों के कॅरियर को नई दिशा मिलेगी।एक ही जगह पर मिलेंगी सभी जानकारी दैनिक भास्कर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर इस तरह का आयोजन कई सालों से करते आ रहा है। भास्कर एजुकेशन व कॅरियर फेयर के माध्यम से सैकड़ों छात्रों को उनकी मंजिल मिलेगी, वहीं कॅरियर संवारने के ढेरों ऑप्शन भी मिलेंगे। फेयर का उद्देश्य सभी बड़ी मशहूर संस्थाओं को एक मंच पर लाकर युवाओं व छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के कोर्स, कॉलेज, इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटी के बारे में सही व महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना है। स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक एक ही छत के नीचे प्रसिद्ध स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित होने वाले कोर्स की जानकारी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त कर सकेंगे।ऑन द स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन की सुविधा इस फेयर में ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए भी आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। इसमें साधारण से लेकर मेधावी दोनों प्रकार के छात्रों के लिए अनेक विकल्प मौजूद रहेंगे। वर्तमान समय में युवा वर्ग अपने सुनहरे भविष्य के प्रति बहुत सचेत व उत्साहित है।ये होंगे पार्टिसिपेंट्स मुख्य स्पांसर रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी है। वहीं यह आयोजन सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एसआईआटी द्वारा समर्थित है। को-स्पांर्सस में टेक्नोक्रेट्स टीआईटी ग्रुप, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सिस्टेक और एलएनसीटी ग्रुप शामिल है।
Source: Dainik Bhaskar June 13, 2019 12:56 UTC