भोपाल / दिग्विजय ने कमलनाथ को पत्र लिखा, कहा- जिंसी पर ही रहने दें स्लॉटर हाउस, आधुनिकीकरण भी कराएं - News Summed Up

भोपाल / दिग्विजय ने कमलनाथ को पत्र लिखा, कहा- जिंसी पर ही रहने दें स्लॉटर हाउस, आधुनिकीकरण भी कराएं


स्लॉटर हाउस को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की बजाए इसका आधुनिकीकरण कर दिया जाएस्लॉटर हाउस से जुड़े लोगो का पक्ष रखने एनजीटी जाएंगे दिग्विजय सिंहDainik Bhaskar Oct 12, 2019, 05:50 PM ISTभोपाल. राजधानी में जिंसी चौराहे के समीप चल रहे स्लॉटर हाउस को लेकर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा है कि इसे किसी दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की बजाए आधुनिकीकरण कर दिया जाए।सिंह ने पत्र में लिखा है कि इस स्लॉटर हाउस को लेकर मामला एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल में चल रहा है। उसमें वह इससे जुड़े लोगों का पक्ष रखने जा रहे हैं। वे चाहते हैं कि प्रदेश सरकार भी पुराने स्लॉटर हाउस को आधुनिक रूप देने के लिए एनजीटी से छह महीने का समय मांगने के लिए अपील करे।आदमपुर छावनी में शिफ्ट होना है स्लॉटर हाउसस्लॉटर हाउस को आदमपुर छावनी में शिफ्ट होना है। यहां काम भी शुरू हो गया था। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद काम रोक दिया गया। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने अपने पुत्र एवं प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह को इस क्षेत्र में कई धार्मिक स्थलों का हवाला देकर आदमपुर छावनी में स्लॉटर हाउस नहीं बनाने की सलाह दी थी। इसके बाद जयवर्द्धन सिंह ने भी आदमपुर छावनी में स्लॉटर हाउस नहीं बनने का ट्वीट किया था।


Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 11:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */