भोपाल में नकाबपोश ने ऑटो में लगाई आग,CCTV: हाथ में डंडा और पेट्रोल की बॉटल लेकर आया था बदमाश - Bhopal News - News Summed Up

भोपाल में नकाबपोश ने ऑटो में लगाई आग,CCTV: हाथ में डंडा और पेट्रोल की बॉटल लेकर आया था बदमाश - Bhopal News


भोपाल के टीटी नगर सुनहरी बाग में बदमाश ने सड़क किनारे खड़े सवारी ऑटो में आग लगा दी। घटना बुधवार रात 1:45 बजे की है। आरोपी चेहरे को मफलर से कवर किए हुए था। उसके एक हाथ में डंडा और पेट्रोल की बॉटल भी दिख रही थी।. महज 40 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सुनहरी बाग में पार्क के सामने बीते कई दिनों से हरे रंग का सीएनजी ऑटो खड़ा था।लपटें उठती देख रहवासियों की नींद खुलीबीती रात अज्ञात युवक ने इस ऑटो में एक बॉटल से अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी। आग की लपटे उठती देख रहवासियों की नींद खुली। करीब आधे घंटे में रहवासियों ने स्वयं आग पर काबू पाया। गुरुवार सुबह थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।


Source: NDTV December 25, 2025 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */